25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35वीं नृत्य एवं संगीत यात्रा मनायी गयी

पटना. डॉ नागेन्द्र प्रसाद मोहिनी द्वारा प्रस्तुत संगीत एवं नृत्य की 35वीं मात्रा पद्मश्री विन्ध्यवासिनी की 8वीं पुण्यतिथि के रूप में मनायी गयी. शनिवार को कालिदास रंगालय में हुए इस कार्यक्रम के दौरान नागेन्द्र प्रसाद मोहिनी के शिष्य-शिष्याओं द्वारा प्रशिक्षण-रत छह संस्थाएं इस आयोजन में शामिल थी. नागेन्द्र प्रसाद मोहिनी के निर्देशन में कथक नृत्य, […]

पटना. डॉ नागेन्द्र प्रसाद मोहिनी द्वारा प्रस्तुत संगीत एवं नृत्य की 35वीं मात्रा पद्मश्री विन्ध्यवासिनी की 8वीं पुण्यतिथि के रूप में मनायी गयी. शनिवार को कालिदास रंगालय में हुए इस कार्यक्रम के दौरान नागेन्द्र प्रसाद मोहिनी के शिष्य-शिष्याओं द्वारा प्रशिक्षण-रत छह संस्थाएं इस आयोजन में शामिल थी. नागेन्द्र प्रसाद मोहिनी के निर्देशन में कथक नृत्य, कबीर दर्शन, रामधारी सिंह दिनकर की रचना रास की मुरली तनुवर्मा का गायन, विन्ध्यवासिनी देवी के शिष्यों द्वारा लोक-गीत और उनकी लिखी लोकरामायण की प्रस्तुति हुई. इस मौके पर अतिथियों और कलाकारों ने देवीजी को श्रद्धांजलि दी. हॉल में बैठे सभी दर्शक एवं श्रोता कार्यक्रम की सराहना कर रहे थे. कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहे थे. इस मौके पर कई तरह की प्रस्तुतियां हुई. इसकी शुरुआत कथक की त्रिविधा द्वारा हुआ. इसे अमर कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार, छट्टू कुमार ने प्रदर्शित किया. उसके बाद संत कबीर की भावना पर नृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसे कविता रानी, साक्षी, वीणा-पाणि, अन्नु, प्रियंका के साथ अन्य ने प्रस्तुत किया. नृत्य रूपक की प्रस्तुति के रूप में रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रास की मुरली को भी पेश किया गया. तनुवर्मा ने उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति से सबका दिल जीता. इस मौके पर कई प्रकार के नृत्य की प्रस्तुति हुई. प्रस्तुतियों में डॉ नरेश सारस्वत का गायन भी बेहतर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें