Advertisement
मसौढ़ी जेल में बंद राहुल ही है मोहित
मुख्य आरोपित कुंदन के चार अन्य सहयोगियों के नामों की मिली जानकारी पटना : बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पटना पुलिस की दो टीमें झारखंड में लगातार जांच करने में लगी हैं. एक टीम रांची और दूसरी टीम सिमडेगा में जांच कर रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर […]
मुख्य आरोपित कुंदन के चार अन्य सहयोगियों के नामों की मिली जानकारी
पटना : बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पटना पुलिस की दो टीमें झारखंड में लगातार जांच करने में लगी हैं. एक टीम रांची और दूसरी टीम सिमडेगा में जांच कर रही है.
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बहादुरपुर बम ब्लास्ट के तार किस प्रकार यहां से जुड़े हैं, क्योंकि पुलिस के समक्ष यह स्पष्ट हो चुका है कि बम पीएलएफआइ संगठन का ही है. जिन-जिन लोगों के नाम सामने आये हैं, वे सभी इस संगठन से जुड़े थे.
सोनू, छोटू हो या मसौढ़ी जेल में बंद राहुल, इन तीनों का संबंध प्रत्यक्ष रूप से पीएलएफआइ संगठन से था. आजसू नेता तिलकेश्वर साहू हत्याकांड में राहुल भी नामजद आरोपित है, लेकिन प्राथमिकी में मोहित नाम है. राहुल ही मोहित है. साथ ही सोनू भी तिलकेश्वर साहू हत्याकांड में शामिल रहा है.
इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पटना पुलिस की दो टीमों में से एक रांची में पीएलएफआइ संगठन में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रही है, जबकि दूसरी टीम सिमडेगा में बम के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है. क्योंकि, सिमडेगा में हुए विस्फोट में हाउसिंग कॉलोनी जैसा ही बम का उपयोग किया गया था. पटना पुलिस जल्द ही सारे मामले का खुलासा कर लेगी.
नामों का खुलासा अभी नहीं
बम ब्लास्ट मामले में पटना पुलिस को मुख्य आरोपित कुंदन व सोनू के चार अन्य सहयोगियों के नामों की जानकारी मिली है. इन चारों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस लगातार मसौढ़ी, जहानाबाद व नालंदा में छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि इन चारों को भी पकड़ लिया जायेगा. हालांकि पुलिस ने फिलहाल उन चारों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
सोनू व छोटू को पकड़ने में अब तक पुलिस विफल
बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड सोनू व छोटू अब तक नहीं पकड़े गये हैं. उन दोनों के मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को मिली थी, लेकिन घटना के बाद से ही ऑफ है. कुंदन से केवल यह जानकारी मिली थी कि वे लोग सोनू के साथ घटना के दिन कुछ देर के लिए साथ में थे और उसके बाद उन लोगों की सोनू से बात नहीं हुई.
पुलिस भी अब यह मान कर चल रही है कि जब तक सोनू को नहीं पकड़ा जाता है, तब तक बम के संबंध में पूरी जानकारी संभव नहीं है. दरअसल, सोनू ने ही बम लाकर कुंदन को दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement