हमारा कल्चर बहुत मजबूत है. इसमें बहुत कुछ है जो हमारे कल्चर को दूसरों से अलग बताता है. यह कहना है ‘द ईमोटल्स ऑफ मेलुहा’, ‘ द सीक्रेट ऑफ नागाज’ और ‘ द ओथ ऑफ द वायुपुत्र’ जैसी किताबों को लिखने वाले अमिश त्रिपाठी का. ‘शिवा ट्रीलॉजी’ सीरीज में इन तीन किताबों को लिख कर 21वीं सदी के लेखकों में देश के पहले लिटरेरी पॉपस्टार के रुप में अपनी अलग पहचान बना चुके अमिश ने पटना के एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कई बातों को शेयर किया. अपने आने वाली किताब ‘द सायन ऑफ इक्ष्वाकु’ के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे अमिश ने कहा कि इस सीरीज में कम से कम पांच किताबों को वह लिखने की कोशिश करेंगे. इस कार्यक्रम में अपनी पसंदीदा किताब ‘रिवर गॉड’ के बारे में उनका कहना था कि वह खुद नॉन-फिक्शन पढ़ना पसंद करते हैं. ‘रिवर गॉड’ उनकी फेवरिट है. एक प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि उनका बेटा डायनासोर की कहानी को पसंद करता है. इस कार्यक्रम में प्रारंभिका की प्रिंसिपल स्मिता चौधरी के साथ कई क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही. इस कार्यक्रम का आयोजन नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट, प्रभा खेतान फाउंडेशन और श्री सीमेंट की तरफ से किया गया था.
रिवर गॉड है मेरी फेवरिट
हमारा कल्चर बहुत मजबूत है. इसमें बहुत कुछ है जो हमारे कल्चर को दूसरों से अलग बताता है. यह कहना है ‘द ईमोटल्स ऑफ मेलुहा’, ‘ द सीक्रेट ऑफ नागाज’ और ‘ द ओथ ऑफ द वायुपुत्र’ जैसी किताबों को लिखने वाले अमिश त्रिपाठी का. ‘शिवा ट्रीलॉजी’ सीरीज में इन तीन किताबों को लिख कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement