देश भर के एनआइटी, आइआइटी से एक्सपर्ट्स होंगे शामिल’आरएएमएस’ के फंडामेंटल कंसेप्ट पर दी जायेगी जानकारीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना कैंपस में ‘रिलाइबिलिटी, एबीलेबिलिटी, मेंटेनबिलिटी एंड सेफ्ट (आरएएमएस) विषय पर दो दिनों के वर्कशॉप का आयोजन होगा. जिसमें देश भर के एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. इस प्रोग्राम में फैकल्टी मेंबर, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और इससे जुड़े डीसीप्लीन के पीएचडी व एमटेक स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.अवेयरनेस को लेकर है आयोजनइस बारे में और जानकारी देते हुए वर्कशॉप की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर माला डे ने बताया कि सेमिनार का इश्यू नॉर्मल अवयरनेस प्रोग्राम है. साथ ही इसमें पार्टिसिपेट करने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप के थीम को एनालिसिल टूल कहा जाता है. इसमें फंडामेंटल कंसेप्ट के साथ एनालिसिस और कई इश्यू पर एक्सपर्ट्स अपने प्रोजेक्ट को सामने रखेंगे. इस वर्कशॉप में आइआइटी दिल्ली के डॉक्टर मुकुल वर्मा रिलाइबिलिटि पर अपने लेक्चर देंगे वहीं आइआइटी खड़गपुर के डॉक्टर अजीत पांडेय सेफ्टी पर अपना लेक्चर देंगे.
एनआइटी में ‘आरएएमएस’ पर शार्ट टर्म कोर्स वर्कशॉप का आयोजन
देश भर के एनआइटी, आइआइटी से एक्सपर्ट्स होंगे शामिल’आरएएमएस’ के फंडामेंटल कंसेप्ट पर दी जायेगी जानकारीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना कैंपस में ‘रिलाइबिलिटी, एबीलेबिलिटी, मेंटेनबिलिटी एंड सेफ्ट (आरएएमएस) विषय पर दो दिनों के वर्कशॉप का आयोजन होगा. जिसमें देश भर के एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. इस प्रोग्राम में फैकल्टी मेंबर, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और इससे जुड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement