पटना सिटी: एनएच -30 पर गुरुवार को भी भीषण जाम का सामना यात्रियों का करना पड़ा. इस दौरान लगभग चार किमी तक वाहनों की कतार लगी थी. इसके कारण वाहनों में सवार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बुधवार को भी एनएच चार घंटे तक जाम रहा था.
इंजन बंद, परिचालन ठप
गुरुवार को दोपहर एक बजे से ही कच्ची दरगाह से लेकर जीरो माइल तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही. चालक वाहनों को बंद कर जाम हटने का इंतजार करते रहे. इस दौरान वाहनों पर सैकड़ों की संख्या में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जाम से निकलने के लिए कुछ ट्रक व बस चालक गलत दिशा में वाहनों को घुसा दे रहे थे, जिसके कारण समस्या और बढ़ जा रही थी. शाम करीब सात बजे के बाद परिचालन रुक-रुक कर शुरू हुआ.
क्या है जाम की वजह
पूर्व में एनएच पर जाम की समस्या के निदान के लिए करमलीचक के पास बाइपास थाना, कच्चीदरगाह के पास दीदारगंज थाना, जीरो माइल के पास अगमकुआं थाना व महात्मा गांधी सेतु मार्ग जोड़नेवाले पथ पर आलमगंज थाने के पुलिस बल तैनात रहते थे. अब ऐसा नहीं हो रहा है. इसके कारण वाहन चालक आगे निकलने के होड़ में ओवरटेक कर निकले के प्रयास करते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं व जाम की स्थिति बन जाती है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त बल की मांग की गयी है.