हाजीपुर. राघोपुर पुलिस ने फायरिंग करने के आरोप में नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पिस्टल एवं गोली बरामद की गयी है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि उसके बाद सब को जेल भेज दिया जायेगा. एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि सोमवार को गेहूं काटने को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की गयी थी. बताया गया कि राघोपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लोगों में इब्राहिमाबाद के संतोष कुमार राय, जगदीश राय, पूर्वीस राय, राजकुमार राय,चांदपुरा गांव का दयानंद राय, रंजय कुमार राय, धनंजय कुमार राय, मोहनपुर गांव का बनारस राय और रहीमापुर गांव का लक्ष्मण राय शामिल हैं. मालूम हो कि सोमवार को राघोपुर के इब्राहिमाबाद गांव में राम जतन राय और जगदीश राय के बीच गेहूं काटने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद जगदीश राय ने अपने सहयोगियों के साथ खेत पर कब्जा करने के लिए धावा बोल दिया और कई राउंड गोलियां चलायीं. घटना की सूचना पर पुलिस ने राम जतन राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की और नौ अभियुक्तों को पकड़ा.
गोलीबारी के नौ आरोपित गिरफ्तार
हाजीपुर. राघोपुर पुलिस ने फायरिंग करने के आरोप में नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पिस्टल एवं गोली बरामद की गयी है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि उसके बाद सब को जेल भेज दिया जायेगा. एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि सोमवार को गेहूं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement