पंडित विपेंद्र झा माधव के अनुसार मंगलवार की दोपहर 3.45 के बाद पुण्य काल शुरू हो रहा है. इसके बाद अपराह्न् में स्नान-दान करना अच्छा रहेगा. श्रद्धालु इस दिन गंगा स्नान कर सत्तू व गुड़ की पूजा कर उसका सेवन करते हैं. साथ ही इस दिन टिकोला भी खाना शुभ माना जाता है.
Advertisement
सतुआनी आज, स्नान-दान के साथ मांगलिक कार्य शुरू
पटना: सूर्य का मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश होते ही मंगलवार को खरमास समाप्त हो जायेगा. इसके साथ ही देश भर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. बिहार में यह पर्व सतुआनी के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन गंगा स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. पंडित विपेंद्र झा माधव के […]
पटना: सूर्य का मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश होते ही मंगलवार को खरमास समाप्त हो जायेगा. इसके साथ ही देश भर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. बिहार में यह पर्व सतुआनी के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन गंगा स्नान-दान का विशेष महत्व होता है.
सूर्य का उच्च राशि में प्रवेश शुभ शास्त्रों के अनुसार सूर्य का मेष राशि में प्रवेश होते ही खरमास की समाप्ति हो जाती है. इस दिन से सभी मांगलिक कार्यो की शुरुआत हो जाती है. पंडित के अनुसार सूर्य का मीन से मेष राशि में प्रवेश होना उच्च का माना गया है. इससे अन्य महीनों की अपेक्षा सूर्य अधिक प्रभावशाली होता है. सूर्य का उच्च राशि में प्रवेश शुभ फलदायी है. खासकर सूर्य से संबंधित जातकों के लिए यह खास समय है. सूर्य राशि के जातकों के लिए सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
खुशहाली का है पर्व
बैसाखी मुख्य रूप से किसानों के लिए खुशहाली का पर्व है. विभिन्न राज्यों में इसे अलग-अलग रूपों में मनाते हैं. मुख्य रूप से यह पंजाब की ऐतिहासिक और गौरवशाली गाथा को बताता है. सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. बैसाखी के दिन गुरुजी ने पंज प्यारे को अमृतपान कराया था. इसे पंजाब की संस्कृति के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. गांवों में व गंगा किनारे तीन दिनों तक उत्सव का माहौल रहता है.
राशियों पर प्रभाव
मेष : सभी कार्यो में सफलता
वृष : मध्यम रहेगा
मिथुन : आर्थिक उन्नति व प्रगति
कर्क : पद प्रतिष्ठा व व्यापार में सफलता
सिंह : भाग्य उन्नति, कार्यो में सफलता
कन्या: मध्यम लाभ की स्थिति बनी रहेगी
तुला : पारिवारिक सुख समृद्धि
वृश्चिक : कजर्दारी व रोग का कारक
धनु : संतान व शिक्षा में सफलता
मकर : संपत्ति संबंधी लाभ
कुंभ : पुरुषार्थ में वृद्धि
मीन : धन वृद्धि योग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement