इससे रियल स्टेट के कारोबार में वृद्धि होगी. यह कहा गया है कि हर निकाय में वास्तुविदों को नक्शा बनाने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. इसके लिए उनसे आवेदन लिया जा रहा है. सिर्फ पटना में ही 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सभी को इंपैनल करके नक्शा बनाने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.
Advertisement
निकायों में 800 करोड़ की योजना पर काम होगा शुरू
पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी नगरपालिकाओं को तत्काल नक्शा पास करने का निर्देश दिया है. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी नगर निकायों में नक्शा पारित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां पर भी नक्शा पास […]
पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी नगरपालिकाओं को तत्काल नक्शा पास करने का निर्देश दिया है. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी नगर निकायों में नक्शा पारित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां पर भी नक्शा पास नहीं हो रहा है, वहां पर अविलंब इस कार्य को शुरू किया जाये.
इसके अलावा सभी निकायों में नया होल्डिंग सव्रे करा कर प्रोपर्टी को टैक्स के दायरे में लाया जाये. अप्रैल माह में सभी नगर निकायों में 10 फीसदी होल्डिंग की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह से होल्डिंग टैक्स की औसत मासिक वसूली में 20 प्रतिशत की वार्षिक वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नगर विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि योजनाओं की स्वीकृति साल के अंत में नहीं, बल्कि आरंभ में की जाये. सभी निकायों को मिलनेवाले अनुमानित राशि के सवा गुणी राशि की योजना तैयार करनी है. इसका आकलन तैयार कर टेंडर का काम पूरा करा लेना है. सोमवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि डेढ़ से दो माह के अंदर सूबे में 800 करोड़ की योजना पर एक साथ काम आरंभ हो जायेगा.
विभागीय सप्ताहिक बैठक में शहरी क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे प्रतिष्ठानों से लाइसेंस शुल्क की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. नगर निकायों को नगर सरकार भवन, बस स्टैंड और गरीब बस्तियों में सामुदायिक भवन को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. यह भी कहा गया कि गरमी के मौसम में किसी भी निकाय में पेयजल की आपूर्ति कम नहीं होनी चाहिए. बरसात से पहले नालों की उड़ाही का काम और नागरिक सुविधाओं के लिए नगर सेवा हेल्पलाइन की शुरुआत की गयी है, जिससे कोई भी शहरी नागरिक 0612-3095555 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement