पटना: अगर आपका सहयोग मिला, तो हम अपने अधिकारों को मांगेंगे नहीं, छीन कर लेंगे. मैं विधायक या एमपी नहीं बनना चाहता, लेकिन समाज के लोगों को विधानसभा और संसद तक जरूर पहुंचाना चाहता हूं. और इसके लिए हम कोई पार्टी नहीं बनायेंगे, बल्कि उन्हीं की पार्टियों पर कब्जा करेंगे. मैं आपसे पांच माह मांग […]
पटना: अगर आपका सहयोग मिला, तो हम अपने अधिकारों को मांगेंगे नहीं, छीन कर लेंगे. मैं विधायक या एमपी नहीं बनना चाहता, लेकिन समाज के लोगों को विधानसभा और संसद तक जरूर पहुंचाना चाहता हूं. और इसके लिए हम कोई पार्टी नहीं बनायेंगे, बल्कि उन्हीं की पार्टियों पर कब्जा करेंगे. मैं आपसे पांच माह मांग रहा हूं.
मैं वादा करता हूं, आपको एक बेहतर प्लेटफॉर्म दूंगा. पांच महीने में मैं आपको बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं दे सका, तो फिर आगे आपकी मर्जी. मैं हमेशा केवल आपके लिए लड़ूंगा. ऐतिहासिक गांधी मैदान में सहनी समाज कल्याण संस्था की ओर से आयोजित रैली में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने ये बातें मंच से कहीं. उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार को यह याद दिलाना है कि निषाद समाज को उनके हक और अधिकारों से अब अधिक दिनों तक वंचित नहीं रखा जा सकता. निषाद समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देना होगा.
शिक्षित होंगे तो मजबूत होंगे
उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के संबंध में कहा कि उन्होंने वादा किया था कि निषाद समाज को राजनीति भागीदारी दिलायेंगे पर कुछ नहीं किया. आप सभी शिक्षित हों, महिलाओं को भी शिक्षित करें. समाज शिक्षित होगा तो इससे समाज मजबूत होगा. रैली में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल कुमार सहनी ने कहा कि हमारा निषाद समाज जग गया है. तूफान से टकरा सकते हैं. मैं सरकार का प्रतिनिधि नहीं समाज का सेवक हूं.
आपके लिए हर दम खड़ा हूं. कैप्टन जय नारायण निषाद ने कहा कि हमें लड़ाई लड़ने के लिए वोट की ताकत होनी चाहिए, इसलिए वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करायें. रैली को पूर्व विधायक मांगन इनसान, जिला परिषद अध्यक्ष दरभंगा भोला सहनी, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, मंच संचालन मिथिलेश सहनी, प्रो अनिल कुमार सहनी व अंजनी निषाद ने किया. मंच पर शिवशंकर सहनी, विनोद बंपर, संजय केवट, अरुण सहनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.