पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात भी की, लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के कारण संप हाउस नहीं बना है. आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार ने संप हाऊस नहीं बनवाया, तो वे अपने सांसद फंड से संप हाऊस बनवायेंगे.
Advertisement
आठ माह बाद आयी सांसद को नाले की याद, शत्रुघ्न पर भड़के लोग बोले-वापस जाओ
पटना: पटना साहिब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को तीन बजे कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के अशोक नगर जीरो प्वाइंट नाले का जायजा लेने पहुंचे, तो पहले से इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों ने सांसद को देखते ही मुरदाबाद-मुरदाबाद व वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाने लगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि संप हाउस की घोषणा कर […]
पटना: पटना साहिब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को तीन बजे कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के अशोक नगर जीरो प्वाइंट नाले का जायजा लेने पहुंचे, तो पहले से इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों ने सांसद को देखते ही मुरदाबाद-मुरदाबाद व वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाने लगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि संप हाउस की घोषणा कर चले गये और भूल भी गये. अब आठ माह बाद क्या देखने आये? इस बार फिर मॉनसून में जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ेगा. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों को आश्वासन दिया कि हमने काफी प्रयास किया है और चार बार राज्य सरकार को पत्र भी भेजा है.
देर से खुली सरकार की नींद
देर से ही सही सरकार की नींद खुल गयी है, तो शीघ्र नाले का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. प्रभात खबर ने सांसद से पूछा कि सरकार सक्षम नहीं थी, तो आपने अपने फंड से संप हाउस क्यों नहीं बनाया. इस पर सांसद ने कहा कि हमने सरकार से कहा कि हम राशि देते हैं, लेकिन सरकार ने कहा कि यह गलत परंपरा की शुरुआत होगी.
जो हो रहा है, अच्छा है
सांसद ने नाले का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि अभियंताओं से मिली जानकारी के अनुसार जीरो प्वाइंट पर जो कार्य हो रहा है, वह संप हाउस से अच्छा है. हालांकि, यह कार्य काफी विलंब से शुरू हुआ है. दो माह में जीरो प्वाइंट नाले को दुरुस्त करने के लिए तेज गती से काम करना होगा. अन्यथा, इस मॉनसून में जलजमाव की समस्या होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement