संवाददाता, पटना पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर टॉल टैक्स का विरोध होना शुरू हो गया है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन ने इस संबंध में आवाज उठायी है. फेडरेशन की बैठक में इस रोड पर टॉल लगाने का विरोध किया गया. फेडरेशन द्वारा तय किया गया है कि 30 अप्रैल के बंद में इस मुद्दे को भी जोड़ा जायेगा. जब हम रोड टैक्स देते ही हैं, तो फिर टॉल टैैक्स क्यों दें? यदि इसके बाद भी सरकार टॉल नहीं वापस लेती है, तो बड़ा आंदोलन होगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजकुमार झा ने कहा कि मोटर साइकिल व ऑटो को टैक्स मुक्त करने की बात कह कर जनता को गुमराह किया जा रहा है. जब एनएच एक्ट में इन वाहनों को एनएच पर चलने का अधिकार ही नहीं दिया गया है, तो फिर छूट कैसी? इन वाहनों के एनएच पर दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी पल्ला झाड़ लेगी. अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने कहा कि भारी भरकम वसूली का असर आम लोगों की जेब पर ही पड़ेगा. इसे वापस लेना पड़ेगा. बैठक में नंदन मंडल, अनंत शर्मा, मुर्तजा अली, विजयधारी कुमार, नवीन मिश्रा, चुन्नु सिंह ने भी संबोधित किया. 30 अप्रैल के भारत बंद पर चर्चाइधर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के बैनर तले पथ विधेयक 2014 के विरोध में 30 अप्रैल को होनेवाले भारत बंद पर भी चर्चा की गयी. सीटू, एटक, इंटक, बीएमएस, एक्टू की बैठक इंटक कार्यरलय सदाकत आश्रम में हुई. सीटू अध्यक्ष राजकुमार झा ने इसकी अध्यक्षता की. बताया गया कि बंद के दौरान सभी गाडि़यों का परिचालन बंद रहेगा.
BREAKING NEWS
बख्तियापुर रोड पर टॉल टैक्स वसूली का विरोध करेगा मोटर वाहन संघ
संवाददाता, पटना पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर टॉल टैक्स का विरोध होना शुरू हो गया है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन ने इस संबंध में आवाज उठायी है. फेडरेशन की बैठक में इस रोड पर टॉल लगाने का विरोध किया गया. फेडरेशन द्वारा तय किया गया है कि 30 अप्रैल के बंद में इस मुद्दे को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement