बिहार सरकार ने संप हाऊस नहीं बनवाया, तो अपने सांसद फंड से बनाऊंगा अशोक नगर के लोगों ने किया बिहारी बाबू के विरोध में प्रदर्शन संवाददाता, पटना शनिवार को पटना साहिब सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने पटना के जीरो प्वाइंट पर बन रहे ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लिया. वे आज जल-जमाव और जलापूर्ति की मांग को ले कर धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना कार्यक्रम में भी शामिल हुए, हालांकि इस दौरान उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. लोगों का विरोध शांत करने के लिए कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अशोक नगर के लोग इस बात को ले कर नाराज थे कि ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का काम काफी दिनों से अटका है. इसे पूरा कराने में पटना साहिब के सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने कोई इंट्रेस्ट नहीं लिया. लोगों को शांत कराने के दौरान बिहारी बाबू ने कहा कि वे पटना के जनहित के मुद्दों को ले कर अत्यंत गंभीर हैं. इन मामलों को ले कर वे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से भी मिले थे. कुछ दिन पहले ही बिहारी बाबू के लापता होने के पोस्टर राजधानी में चिपका दिये गये थे. इस बाबत उन्होंने कहा कि उनके पहले अटल जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और धर्मेद्र प्रधान के भी पोस्टर लगाये जा चुके हैं. आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार ने संप हाऊस नहीं बनवाया, तो वे अपने सांसद फंड से संप हाऊस बनवायेंगे. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
BREAKING NEWS
अशोक नगर के जीरो प्वाइंट ड्रेनेज का बिहारी बाबू ने लिया जायजा
बिहार सरकार ने संप हाऊस नहीं बनवाया, तो अपने सांसद फंड से बनाऊंगा अशोक नगर के लोगों ने किया बिहारी बाबू के विरोध में प्रदर्शन संवाददाता, पटना शनिवार को पटना साहिब सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने पटना के जीरो प्वाइंट पर बन रहे ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लिया. वे आज जल-जमाव और जलापूर्ति की मांग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement