Advertisement
स्कूलो में लटके रहे ताले
मनेर : खंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान कई स्कूलों में ताले लटके नजर आये. टिल्हाड़ी, दयालचक, बांक, दरवेशपुर आदि जगहों के स्कूलों में ताले लटके रहे. कार्यालय में नहीं घुसने दिया : बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के […]
मनेर : खंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान कई स्कूलों में ताले लटके नजर आये. टिल्हाड़ी, दयालचक, बांक, दरवेशपुर आदि जगहों के स्कूलों में ताले लटके रहे.
कार्यालय में नहीं घुसने दिया : बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड के बीआरसी भवन में शुक्रवार को तालाबंदी कर दी. बीइओ को कार्यालय में नहीं घुसने दिया.
बख्तियारपुर. नियमित वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक शुक्रवार को पूर्णत: हड़ताल पर रहे. प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रहा.
बीआरसी भवन पर दिया धरना : दौरान धनरूआ प्रखंड के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने नगर में जुलूस निकाल कर विरोध -प्रदर्शन किया. साथ ही इसके बाद बीआरसी भवन के पास धरने पर बैठ गये.
प्रदर्शन कर तालाबंदी की: बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने बीइओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की़
ग्रामीणों ने किया पथराव : बिहटा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अलहनपुरा में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले तालाबंदी कराने पहुंचे नियोजित शिक्षकों के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया. दोनों ओर से कहासुनी के दौरान ग्रामीणों ने नियोजित शिक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पथराव में चार शिक्षक जख्मी हो गये.
जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिसे इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है. पथराव की सूचना के बाद शिक्षक आक्र ोशित हो गये और सड़क पर उतर आये. घटना के विरोध में शिक्षक प्रदर्शन करते हुए बिहटा थाना पहुंचे. थाने का घेराव कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement