पटना. जदयू के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा है कि अतिपिछड़ों के विकास का ढोंग रचनेवाली भाजपा अब सफेद झूठ बोलने लगी है. राज्य में नगर निकाय या पंचायत में चुन कर आये अतिपिछड़ों के 1600 प्रतिनिधि इस समाज के हक में काम कर रहे हैं, तो यह राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है. पंचायत और नगर विकास में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर नीतीश कुमार ने विश्व के लोकतंत्र के सामने मिसाल कायम किया है. उन्होंने कहा कि विकास में पीछे छूट गये राजवंशी, कुल्हैया व अवध बनिया जाति को पिछड़ों में अतिपिछड़ा की श्रेणी में लाने का काम जदयू सरकार ने किया. इस वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का काम भी राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. विधान पार्षद ने कहा कि जदयू की आदत भाजपा की तरह डंका पीटने की नहीं है. जदयू का प्रयास तो योजनाओं को जमीन पर उतारने पर है. राज्य की जनता यह बात समझती है. आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता व जदयू के कार्यकर्ता नीतीश कुमार से साथ खड़े रहेंगे और भाजपा को झूठ बोलने का सबक सिखायेंगे.
सफेद झूठ बोलने लगी है भाजपा : रणवीर नन्दन
पटना. जदयू के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा है कि अतिपिछड़ों के विकास का ढोंग रचनेवाली भाजपा अब सफेद झूठ बोलने लगी है. राज्य में नगर निकाय या पंचायत में चुन कर आये अतिपिछड़ों के 1600 प्रतिनिधि इस समाज के हक में काम कर रहे हैं, तो यह राज्य के लोकप्रिय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement