14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौर्यलोक में गंदगी दिखे, तो करें व्हाटसअप

– 9835010844 पर भेजें तसवीर, सफाई की होगी पहल संवाददाता,पटना मौर्य लोक परिसर में यदि गंदगी दिखे या फिर गंदगी फैलाते लोग,तो आप उसे तुरंत व्हाटस अप कर सकते हैं. गंदगी को हटाने की पहल होगी. गंदगी फैलाने वाले लोगों को गांधीगीरी का संदेश दिया जायेगा. इससे लोगों पर इसका सकारात्मक असर होगा. साथ ही […]

– 9835010844 पर भेजें तसवीर, सफाई की होगी पहल संवाददाता,पटना मौर्य लोक परिसर में यदि गंदगी दिखे या फिर गंदगी फैलाते लोग,तो आप उसे तुरंत व्हाटस अप कर सकते हैं. गंदगी को हटाने की पहल होगी. गंदगी फैलाने वाले लोगों को गांधीगीरी का संदेश दिया जायेगा. इससे लोगों पर इसका सकारात्मक असर होगा. साथ ही लोगों में जागरूकता भी फैलेगी. मौर्यलोक शॉप कीपर कल्याण समिति की ओर से पहल की गयी है. मोबाइल से तसवीर को खींच कर उसे 9835010844 पर भेज सकते हैं. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्ल्यू ने बताया कि सफाईर् अभियान के तहत ही नंबर जारी किया गया है. इससे लोगों में जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी. पहल की मौर्य लोक के बबलू कुमार,सुनील वर्मा,अंजनी शर्मा, शैलेश कुमार व अशोक ने प्रशंसा की है. सौंदर्यीकरण व सुरक्षा को लेकर आज होगी बैठक मौर्यलोक परिसर में सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर शनिवारको बैठक होगी. नगर आयुक्त मौर्य लोक के ब्लॉक सी के दूसरे तल्ले में दोपहर ढ़ाई बजे बैठक करेंगे. इसमें हेल्प डेस्क, सीसीटीवी लगाने, डस्टबीन, ट्वॉयलेट, पार्क, ड्रेनेज, पेयजल और लाइटिंग व पार्किंग के साथ साइनिंग बोर्र्ड लगाने पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें