18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ ने लिया टाइम तो फिजिक्स रहा टफ

आयोजित हुआ जेइइ ऑनलाइन एग्जामप्रश्न सॉल्व करने में करनी पड़ी मशक्कतलाइफ रिपोर्टर @ पटनाजेइइ के लिए आयोजित हुए ऑनलाइन एग्जाम में स्टूडेंट्स को खासी मशक्कत करनी पड़ी. मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्नों ने स्टूडेंट्स को बखूबी उलझन में डाला. ज्ञात हो कि जेइइ के लिए शनिवार को भी ऑनलाइन एग्जाम होगा. इस एग्जाम में […]

आयोजित हुआ जेइइ ऑनलाइन एग्जामप्रश्न सॉल्व करने में करनी पड़ी मशक्कतलाइफ रिपोर्टर @ पटनाजेइइ के लिए आयोजित हुए ऑनलाइन एग्जाम में स्टूडेंट्स को खासी मशक्कत करनी पड़ी. मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्नों ने स्टूडेंट्स को बखूबी उलझन में डाला. ज्ञात हो कि जेइइ के लिए शनिवार को भी ऑनलाइन एग्जाम होगा. इस एग्जाम में 90 प्रश्न पूछे गये थे, जिसमें से 30 फिजिक्स, 30 केमिस्ट्री और 30 मैथ से जुड़े प्रश्न शामिल थे. पटना में इस एग्जाम के लिए कई जगहों पर सेंटर आयोजित किये गये थे. एग्जाम दे कर निकले कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि मेन से भी ज्यादा हार्ड एग्जाम रहा वहीं कुछ का कहना था कि प्रश्नों की अपेक्षा समय और ज्यादा होना चाहिए.स्टूडेंट्स ने कहा, कुछ प्रश्नांे ने किया परेशान – मैथ के 50 प्रतिशत प्रश्न ऐसे थे जिन्होंने काफी समय लिया. केमेस्ट्री के कुछ प्रश्न ऐसे थे जो कि एनसीइआरटी से जुड़े हुए थे. उनको सॉल्व करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. फिजिक्स टफ रहा. आनंद शेखर, अशोक नगर, पटना अन्य प्रश्नों से मैथ का प्रश्न अलग रहा. वह टफ रहा लेकिन सबसे ज्यादा समय फिजिक्स ने लिया. इसके प्रश्नांे ने काफी परेशान किया. केमिस्ट्री सामान्य रहा.गुंजन कुमार मिश्र, बाजार समितिपहली बार एग्जाम दिया. मेरे लिए फिजिक्स तो आसान रहा लेकिन मैथ टफ रहा. केमिस्ट्री सामान्य रहा. मैथ में कैलकुलेशन ने टाइम लिया.अंकित मिश्रा, खेमनीचक, सुभाष नगर12वीं से जुड़े प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही. केमिस्ट्री और फिजिक्स ने कुछ खास परेशान नहीं किया लेकिन मैथ ने समय लिया. पहली बार एग्जाम दे रहा हूं.अमन कुमार, हनुमान नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें