पटना: नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को चिरैयाटांड़ के पास पटरी से उतर गया. इससे करीब दो घंटे तक डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
यह ट्रेन पटना से इस्लामपुर नहीं जा सकी और पटना जंकशन से ही यह ट्रेन रात 9.30 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुई. पौने चार बजे मगध एक्सप्रेस पटना जंकशन पहुंची थी. पटना पहुंचने पर बिजली इंजन को काट कर डीजल इंजन लगाया जा रहा था. इसी बीच ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया. हालांकि इससे ट्रेन के अन्य बोगियों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. मोकामा शटल, ब्रह्नापुत्र मेल, कुंभ एक्सप्रेस और राजगीर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
इस बीच, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता ने इंजन बोगी के पटरी से उतरने को लेकर जांच का आदेश दिया है. पटरी से बोगी कैसे उतरी और किस परिस्थिति में उतरी और उसके दोषी क ौन है आदि की रिपोर्ट मांगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम, एडीआरएम बीके सिंह और सीनियर डीसीएम अरविंद कुमार रजक पटना जंकशन पहुंचे और घटना की जानकारी ली.