पटना: स्थानीय गांधी घाट पर गंगा नदी का जल स्तर 49.69 मीटर तक पहुंच गया है. यह वर्ष 1994 के सर्वाधिक जल स्तर से 58 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सभी नालों को सील कर दिया गया है.
इसके कारण शहर के अंदर खास कर निचले भाग में गांधी घाट के निकट नाले का पानी गंगा में नहीं जाने से जलजमाव हो गया है. राजधानी के सभी संप हाउस से लगातार जलनिकासी की जा रही है.
मंगलवार को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी व विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने वरीय अभियंताओं के साथ गांधी घाट व गंगा नदी के अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. बुधवार को जल स्तर स्थिर बने रहने की संभावना है. सुरक्षा दीवार के ओपनिंग को सभी जगहों पर सील कर दिया गया है. पटना शहर को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.