संवाददाता, पटनाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि जमीन की गलत बंदोबस्ती करने वाले पदाधिकारी को दंडित किया जायेगा. यादव भाकपा के संजय कुमार सिंह-दो द्वारा ध्यानाकर्षण के माध्यम से मधुबनी जिले में भू माफियाओं द्वारा अवैध अभिलेख तैयार कर गैर मजरुआ आम, खास और अधिशेष जमीन पर अवैध कब्जा पर जवाब दे रहे थे. सिंह ने कहा कि 170 पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं मिला है. पर्चाधारी की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मधुबनी के वार्ड नंबर 17 में सरकारी जमीन पर भी कब्जा की साजिश की जा रही है. यादव ने कहा कि उन्होंने मधुबनी के डीएम को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जदयू के नीरज कुमार ने सरकार से ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने की मांग की. राजद के भोला यादव ने कहा कि दरभंगा जिले के नरुआर में भूमाफियाओं ने 95 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस जमीन पर गरीबों को सरकार ने पर्चा जारी कर चुकी है. कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा की जांच का जिम्मा डीएम -एसपी कोगया जिले के बांके बाजार प्रखंड के टंडवा में कब्रिस्तान की जमीन की बंदोवस्ती की जांच स्थानीय डीएम और एसपी करेंगे. इस जमीन पर सरकार द्वारा भूमिहीनों को परचा जारी कर दिया गया है. यह घोषणा प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधान परिषद में दी. वे हारुण रसीद के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण की समस्या नहीं है. जमीन की रिकार्ड में दो जगहों पर दो तरह के तथ्य के कारण ऐसी समस्या बताते हुए चौधरी ने कहा कि डीएम और एसपी स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे.
जमीन की गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारी होंगे दंडित: मंत्री
संवाददाता, पटनाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि जमीन की गलत बंदोबस्ती करने वाले पदाधिकारी को दंडित किया जायेगा. यादव भाकपा के संजय कुमार सिंह-दो द्वारा ध्यानाकर्षण के माध्यम से मधुबनी जिले में भू माफियाओं द्वारा अवैध अभिलेख तैयार कर गैर मजरुआ आम, खास और अधिशेष जमीन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement