– गोपाल तांती के नाम पर है कुंदन का सिम, जालसाज का सिम भी मिला था गोपाल के नाम से संवाददाता, पटना बम ब्लास्ट का आरोपित कुंदन लोगों से एटीएम का पिन कोड पूछ कर पैसा निकालने वाले गिरोह का सरगना तो नहीं है? इस बात की आशंका इसलिए जतायी जा रही है, क्योंकि जनवरी में मधुबनी के मूल निवासी व पेशे से कृषक मो शोएब अख्तर को एक जालसाज ने टावर लगा कर कमाई करने का झांसा दिया था और फिर अपने एकाउंट में 70 हजार डलवा लिया था. इस मामले में शोएब अख्तर ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. इसमें इस बात की जानकारी मिली थी कि पटना से फोन कर झांसा दिया गया था. इसके साथ ही यह मालूम हुआ था कि उक्त सिम का मालिक दरभंगा का गोपाल तांती है. कुंदन के पास भी जो सिम बरामद हुआ है, वह दरभंगा के किसी गोपाल तांती के नाम पर है. इससे फिलहाल यह प्रतीत होता है कि कुंदन इस तरह के धंधे में भी शामिल था. हालांकि पुलिस इस बिंदु पर फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हर बिंदु पर फिलहाल जांच चल रही है.
BREAKING NEWS
कुंदन जालसाज गिरोह का सरगना भी तो नहीं!
– गोपाल तांती के नाम पर है कुंदन का सिम, जालसाज का सिम भी मिला था गोपाल के नाम से संवाददाता, पटना बम ब्लास्ट का आरोपित कुंदन लोगों से एटीएम का पिन कोड पूछ कर पैसा निकालने वाले गिरोह का सरगना तो नहीं है? इस बात की आशंका इसलिए जतायी जा रही है, क्योंकि जनवरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement