18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप में 10 क्राफ्ट सीखने का मौका

पटना. उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में पिछले साल से शुरू हुए समर कैंप में हिस्सा लेने के लिए कई बच्चे उत्साहित हैं. पिछले साल कई बच्चों को इससे फायदा भी मिला था. पिछले साल 215 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस साल 250 बच्चों के हिस्सा लेने की संभावना है. 29 मई से 5 […]

पटना. उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में पिछले साल से शुरू हुए समर कैंप में हिस्सा लेने के लिए कई बच्चे उत्साहित हैं. पिछले साल कई बच्चों को इससे फायदा भी मिला था. पिछले साल 215 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस साल 250 बच्चों के हिस्सा लेने की संभावना है. 29 मई से 5 जून तक चलनेवाले कैंप में क्लास 5 से 12 तक के बच्चों को शामिल किया जायेगा. यह आयोजन पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित संस्थान के परिसर में आयोजित होगा. संस्थान के टीचर सिखायेंगेसभी स्टूडेंट्स को 10 में से किसी भी एक क्राफ्ट को चुनने की छूट होगी. सबी स्टूडेंट्स 10 में से किसी एक क्राफ्ट को चुन सकेंगे. सभी 10 क्राफ्ट के लिए संस्थान के ही शिक्षक क्राफ्ट की डिटेल बतायेंगे और क्राफ्ट बनवायेंगे. इन क्राफ्ट्स में मधुबनी, पेपरमेशी, टेराकोटा, वेणु, कंटेपररी पेंटिंग, सुजनी, सिक्की, टिकुली आर्ट के अलावा भी दो आर्ट को शामिल किया गया है. ऐसे करें आवेदनआवेदन करने की तिथि अखबारों के माध्यम से निकाली जायेगी. इसके अलावा सभी स्कूलों में एक आमंत्रण भी जायेगा. उसके बाद स्कूल के स्टूडेंट संस्थान में आ कर आवेदन दे सकते हैं. स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को हिदायत दी जायेगी कि सुबह आठ बजे से 12 बजे तक चलनेवाले इस कैंप में बच्चों को छोड़ने और ले जाने का जिम्मा उनका होगा. इस इवेंट में 5 जून तक जिसने जो भी बनाया होगा, उसका एग्जिबिशन लगाया जायेगा और उनमें से कुछ बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें