कुल एक हजार फ्लैट्स बनाने की योजना है, जिनमें 400 अप्रैल के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगा. उनकी मानें तो यह पटना का पहला सुनोयोजित अपार्टमेंट होगा, जहां एक ही कैंपस में रोजमर्रा की सभी चीजें उपलब्ध होंगी. इसके अलावा यहां रहनेवालों को स्वीमिंग पूल, गार्डन व कम्युनिटी हॉल की भी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि पटना के अलावा मधुबनी व दरभंगा में भी अत्याधुनिक अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चल रहा है. फ्लैट्स बनाने में उनके इंजीनियर खास तौर पर मजबूती का ध्यान रखते हैं.
Advertisement
रुक्मिणी बिल्डटेक बनायेगी चार सौ फ्लैट
पटना सिटी: ऑटोमोबाइल व कंस्ट्रक्शन फील्ड में सक्रिय रुक्मिणी ग्रुप का चार सौ फ्लैट अप्रैल महीने के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगा. इनका निर्माण जगनपुरा रोड के एकतापुरम भोगीपुर में छत्रपति शिवाजी ग्रींस नाम से चल रहा है. ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व आइएमटी गाजियाबाद से एमबीए अजीत आजाद ने बताया कि 20 […]
पटना सिटी: ऑटोमोबाइल व कंस्ट्रक्शन फील्ड में सक्रिय रुक्मिणी ग्रुप का चार सौ फ्लैट अप्रैल महीने के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगा. इनका निर्माण जगनपुरा रोड के एकतापुरम भोगीपुर में छत्रपति शिवाजी ग्रींस नाम से चल रहा है. ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व आइएमटी गाजियाबाद से एमबीए अजीत आजाद ने बताया कि 20 जनवरी, 2013 को रुक्मिणी बिल्डटेक के नाम से पटना में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है.
पूर्णिया,भागलपुर व गया में शोरूम खोलने की योजना : 2014 में पटना में रुक्मिणी फियेट के नाम से शोरूम खोला़ भविष्य में पूर्णिया, भागलपुर व गया में शोरूम खोलने की योजना है. फियेट के एवेंचुयरा मॉडल का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनकी मानें तो यूरोप में यह कंपनी नंबर वन है. उन लोगों के इस पूरे कारोबार में उनके दोस्त मानव कुमार सिंह पार्टनर हैं. भविष्य में ऑटोमोबाइल व कंस्ट्रक्शन के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करने की योजना है. मधुबनी में एक यूनिवर्सिटी खोलने का विचार है.
छोटी पहाड़ी पर बनेगा अत्याधुनिक मॉल
छोटी पहाड़ी पर एक अत्याधुनिक मॉल और रानीपुर बाईपास थाना के पास टाउनशिप बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है. जमीन खरीद ली गयी है. नक्शा पास करवाया जा रहा है. सीआआइ व क्रेडाइ संस्था के यूथ बिहार प्रेसीडेंट अजीत आजाद ने बताया कि ऑटोमोबाइल का कारोबार उनके बड़े भाई व ग्रुप के एमडी मनोज ठाकुर देखते हैं. इनकी देखरेख में ही सारा बिजनेस चलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement