संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा से सवाल किया है कि बिहार के एनएच की सड़कों पर काम कब शुरू होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी कच्ची दरगाह से बिदुपुर पुल जो काम शुरू होने के अंतिम दौर में है, उसमें अनावश्यक विवाद पैदा कर केंद्र सरकार की पैरोकारी में उतर गये हैं. वहीं एनएच के निर्माण व मरम्मत पर न तो उनकी नजर हैं और न ही केंद्र की. पिछले छह-सात सालों में पथ निर्माण विभाग ने केंद्र से एनएच की मरम्मत के लिए 3,337 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने महज 1082 करोड़ दिये हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि एनएच 30 पटना-आरा की 51 किलो मीटर सड़क, एनएच 84 आरा-बक्सर की 74 किमी सड़क, एनएच 85 छपरा-सीवान-गोपालगंज की 95 किमी सड़क जर्जर हो चुकी है. वहीं, एनएच 31 बख्तियारपुर-खगडि़या की 133 किमी, एनएच 57 ए फारबिसगंज-जोगबनी की 9.2 किमी, एनएच 28 बथनाकुट्टी-देवापुर के 41 किमी और एनएच 28 ए के पीपराकोठी से रक्सौल तक की 63 किमी और एनएच 80 बहडि़या बाजार की नौ किमी सड़के खराब हो गयी है. उन्होंने सुशील मोदी से जानना चाहा है कि केंद्र सरकार इसे कब तक पुनरुद्धार करायेगी. जदयू प्रवक्ता ने अप्रैल महीने की 16, 21, 22, 27 व 30 तारीख को शुभ महूर्त की जानकारी भी दी है ताकि इसमें काम शुरू कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
एनएच की सड़कों पर कब होगा काम, जदयू ने भाजपा से पूछा सवाल
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा से सवाल किया है कि बिहार के एनएच की सड़कों पर काम कब शुरू होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी कच्ची दरगाह से बिदुपुर पुल जो काम शुरू होने के अंतिम दौर में है, उसमें अनावश्यक विवाद पैदा कर केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement