पटना: दुकानदार राजीव रंजन कुमार सिंह उर्फ बबलू की आंखों के सामने ही चोर ने दो कीमती मोबाइल अपने बैग में डाला और दौड़ कर दुकान से निकल भागा. दुकानदार उसके पीछे-पीछे काफी दूर तक दौड़ा, लेकिन वह हाथ नहीं लगा.
घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजाबाजार में अली मार्केट में स्थित रंजन टेलीकॉम दुकान में गुरुवार को हुई. दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी तसवीर को पुलिस के हवाले करते हुए चोर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. श्री कुमार ने बताया कि उन्होंने जैसे ही सुबह में दुकान खोली, वैसे वह युवक आया और एन सीरीज का मोबाइल फोन दिखाने को कहा.
उसे दो मोबाइल फोन निकाल कर दिखाया गया, लेकिन उसे पसंद नहीं आया और उसने तीसरा मोबाइल फोन दिखाने को कहा. वे जब उस मोबाइल फोन को लेने के लिए मुड़े, वैसे ही वह काफी तेजी से बैग में दोनों मोबाइल फोन डाल भाग गया. दोनों मोबाइल की कीमत करीब 41 हजार है.