पटना सिटी: शिक्षक संघ की तरह छात्र संघ का चुनाव कराने, पुस्तकालय से पुस्तकों की सुविधा उपलब्ध कराने व परिचयपत्र देने, कॉमन रूम व कैंटीन की व्यवस्था करने, खेल का फीस लेने के बाद भी खेलकूद से वंचित रखने और मूल प्रमाणपत्र को अभिप्रमाणित करने के शुक्ल हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को ओरियंटल कॉलेज में विद्यार्थियों ने हंगामा मचाया.
विद्यार्थियों ने इस दरम्यान कार्यालय के काउंटर को बंद करा दिया और चल रही कक्षाओं को स्थगित करा दिया. करीब एक घंटे तक महाविद्यालय में हंगामे की स्थिति बनी रही.
प्रदर्शन पर उतरे छात्र अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य के पास पहुंचे और नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. आंदोलन में शामिल वरदायिनी संस्था के सचिव मो कासिम चांद व सनोवर खान के साथ प्रेम प्रकाश, प्रेम कुमार, विक्की कुमार, साहिल कुमार, धर्मेद्र बॉबी, सागर, सिंकदर, पिंटू, सौरव, आशीष, साजिया, फिरदौस, नाजिया परवीन, फरहा, जिया, नीलम, ज्योति, साक्षी, आकृति, दीप माला, स्नेहा, रजिया, नगमा, यास्मीन, प्रदीप, अमित, राजीव, सौरभ आदि का कहना था कि कॉलेज में पेजयल व शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है. पुस्तकालय होने के बाद भी विद्यार्थियों को पुस्तकालय का लाभ नहीं मिलता है. परीक्षा नियंत्रक व कैंपस इंचार्ज का विद्यार्थियों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है. इस पर प्राचार्य फैज अहमद ने छात्रों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.