-प्रभात फॉलोअप——- छात्रा के 11 वीं परीक्षा की कॉपी व 85 छात्रों की कॉपी समेत अन्य दस्तावेज स्कूल ने दिया- दस्तावेज से होगी स्कूल मंे चल रहे फर्जीवाड़ा की पुष्टि संवाददाता, पटना तमाम अटकलों के बाद मंगलवार को डीएवी बीएसइबी स्कूल ने शास्त्री नगर पुलिस को परीक्षा, शुल्क व उपस्थिति पंजी का दस्तावेज सौंप दिया. बंडल में बांध कर पुलिस को भेजे गये भारी भरकम दस्तावेज की अब पुलिस समीक्षा करने में जुटी है. पुलिस इसके सहारे स्कूल में चल रहे फर्जीवाड़े व छात्रों के साथ किये जा रहे धोखे की पुष्टि करेगी. स्कूल द्वारा सौंपे गये दस्तावेज अगर पुलिस के काम आये,तो फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. डीएवी बीएसइबी से छात्रा के लापता होने के बाद स्कूल में चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था, लेकिन पुलिस के पास ठोस सुबूत नहीं थे. लापता छात्रा के डीएवी के नहीं होने की बात कह कर जालसाजी के फंदे में फंसे पूर्व प्राचार्य रामानुज प्रसाद व तीन शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस तथ्य एवं साक्ष्य एकत्रित करने में लगी है. इसमें अभिभावकों के बयान को शामिल कर पुलिस स्कूल में चल रहे फर्जीवाड़ा के रैकेट का दावा भी किया है. इसी क्रम में पुलिस ने नये प्राचार्य से स्कूल के कुछ दस्तावेज मांगे थे. कोटस्कूल ने थाने को दस्तावेज उपलब्ध कराये हैं. पूरी तरह से देखने के बाद ही पता चलेगा कि स्कूल से जो दस्तावेज मांगे गये थे, वे मिले हैं या नहीं. डॉ. मोहम्मद सिब्ली नोमानी
BREAKING NEWS
डीएवी ने पुलिस को सौंपा दस्तावेज
-प्रभात फॉलोअप——- छात्रा के 11 वीं परीक्षा की कॉपी व 85 छात्रों की कॉपी समेत अन्य दस्तावेज स्कूल ने दिया- दस्तावेज से होगी स्कूल मंे चल रहे फर्जीवाड़ा की पुष्टि संवाददाता, पटना तमाम अटकलों के बाद मंगलवार को डीएवी बीएसइबी स्कूल ने शास्त्री नगर पुलिस को परीक्षा, शुल्क व उपस्थिति पंजी का दस्तावेज सौंप दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement