– फोटो है– एसकेएम में मना सकलोपा का पहला स्थापना दिवस संवाददाता, पटनाआज की राजनीति में सर्व जन यानी सभी लोगों का कल्याण जरूरी है. बिना वर्ग, समुदाय, जाति भेद के सभी लोगों की राजनीति में भूमिका होनी चाहिए. राजनीति के मूल में यह तथ्य आज के दौर में गायब हो चुका है. सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी यानी सकलोपा सर्वजन का साथ और सर्वजन का विकास नारे के साथ आज की राजनीति को बदलने आयी है. ये बातें सकलोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप निषाद ने कही. वे पार्टी के पहले स्थापना दिवस पर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को हमारी पार्टी से जुड़ कर बिहार में परिवर्तन लाना चाहिए. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अक्षय वर्मा ने कहा कि सकलोपा का नारा है शिक्षित सोच की युवा पहचान सकलोपा बढ़ायेगा बिहार की शान. हम इसके साथ ही विकास भी, ईमान भी और सबको सम्मान भी को चरितार्थ करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि व्यवस्था चौपट हो गयी है, गो पालकों और मत्स्य पालकों को भी सहूलियत नहीं मिल रही है. बिहार के 48 प्रतिशत युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. इस कारण हमें संघर्ष कर बिहार को आगे बढ़ाना होगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता छोटे साहनी ने कहा कि बहुत सारे योजनाओं की घोषणा होती है लेकिन उस पर काम नहीं होता है. समारोह को राम संजीवन राय, विशाल सिन्हा, किरण देवी और प्रभात कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
सर्र्वजन विकास के नारे के साथ बदलेंगे राजनीति
– फोटो है– एसकेएम में मना सकलोपा का पहला स्थापना दिवस संवाददाता, पटनाआज की राजनीति में सर्व जन यानी सभी लोगों का कल्याण जरूरी है. बिना वर्ग, समुदाय, जाति भेद के सभी लोगों की राजनीति में भूमिका होनी चाहिए. राजनीति के मूल में यह तथ्य आज के दौर में गायब हो चुका है. सर्वजन कल्याण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement