प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रभारी चंद्रिका चौधरी पिछले तीन महीनों से जहां स्कूल बंद कर रखे हैं, वहीं बीते सात महीनों से मिड डे मील भी बंद है. इतना ही नहीं राशि का आवंटन होने के बाद भी एक साल से स्कूल में छात्रवृत्ति भी नहीं दी गयी है . इसकी पुष्टि विद्यालय में कार्यरत रसोईया रीता देवी व विनेशरी देवी ने भी की है .
Advertisement
तीन महीनों से स्कूल बंद रहने पर फूटा गुस्सा, छात्रों ने किया हंगामा
मसौढ़ी: धनरुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिगरामपुर के पिछले तीन महीनों से लगातार बंद रहने और प्रभारी शिक्षक की मनमानी से छात्रों व उनके अभिभावकों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा.दर्जनों छात्रों व उनके अविभावकों ने विद्यालय में हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रभारी चंद्रिका चौधरी पिछले तीन […]
मसौढ़ी: धनरुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिगरामपुर के पिछले तीन महीनों से लगातार बंद रहने और प्रभारी शिक्षक की मनमानी से छात्रों व उनके अभिभावकों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा.दर्जनों छात्रों व उनके अविभावकों ने विद्यालय में हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया.
गांव में दूसरा स्कूल नहीं : स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार ,दीनानाथ ,राम हरी प्रसाद ,उपमुखिया अरविंद प्रसाद व ललन प्रसाद ने बताया कि गांव में दूसरा विद्यालय भी नहीं है कि हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकें . स्कूल के प्रभारी शिक्षक ग्रामीणों पर अपनी दबंगता दिखाते हैं, वे स्कूल में आते ही नहीं . इस संबंध में कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया, पर कोई कारवाई नहीं हुई. अब वे कहने लगे हैं कि उनका इस विद्यालय से तबादला हो गया है इसलिए वे स्कूल नहीं खोल सकते. ग्रामीणों ने प्रभारी शिक्षक पर विद्यालय की कई योजनाओं की राशि गबन करने का भी आरोप लगाया है . विद्यालय में 202 छात्रों का नामांकन है . यहां तीन शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं , लेकिन कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं आता .
स्कूल बंद रहने की जानकारी उन्हें नहीं है. वे इसकी जांच करेंगी. दोषी पाये जाने पर प्रभारी शिक्षक के खिलाफ कठोर कारवाई की जायेगी .
उर्मिला कुमारी , बीइओ
मैं खुद इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से करूंगा.
राजीव रंजन, धनरु आ बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement