पटना: स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में बेहतर झांकियों का प्रदर्शन करनेवाले विभागों व उत्कृष्ट परेड करनेवालों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष के संवाद भवन में सम्मानित किया. झांकियों में प्रथम पुरस्कार समाज कल्याण विभाग के महिला विकास निगम को दिया गया, जिसे एमडी वंदना प्रेयसी ने ग्रहण किया. दूसरा पुरस्कार कृषि विभाग को दिया गया, जिसे कृषि उत्पादन आयुक्त एके चौहान व तीसरा पुरस्कार बिहार शिक्षा परियोजना को दिया गया, जिसे शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने प्राप्त किया.
परेड के शानदार नेतृत्व के लिए डीएसपी शीला ईरानी को पुरस्कार दिया गया. सेकेंड इन कमांड की भूमिका अदा करनेवाले पारसनाथ राम को भी पुरस्कृत किया गया.
प्रोफेशनल व नॉन-प्रोफेशनल ग्रुप में भी पुरस्कार दिये गये. इन श्रेणियों में सीआरपीएफ, एनसीसी व एसएसबी की ओर से अंजलि कुमारी, देवानंद प्रसाद वर्मा, वैभव विष्णु, जया शर्मा, खुशबू व जीडी मोहम्मद ने पुरस्कार प्राप्त किया. सर्वश्रेष्ठ टुकड़ी व झांकियों का चयन खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान, राज्य स्वास्थ्य समिति के सचिव संजय कुमार व आइजी ऑपरेशन अमित कुमार की टीम ने किया था.