जमीन विवाद में आरोपित ने की थी अपने मामा की हत्या मृतक के चाचा के बयान पर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज घटना के बाद से ही आरोपित और उसके परिजन हैं फरार आरा. जमीन संबंधी विवाद में रविवार को पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव में भांजे ने अपने मामा गुलाब राम की धारदार हथियार व हथौड़े से मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में आग लगा दी. वहीं, मृतक के चाचा राजेंद्र राम के बयान पर धर्मेंद्र कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही आरोपित व उसके परिवार के लोग फरार हैं. पुलिस ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर रविवार की देर शाम धर्मेंद्र ने अपने मामा की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में आग लगा दी गयी, जिससे आरोपित के घर में रखे सभी सामान जल कर खाक हो गये. इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. वहीं, नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया था. बाद में घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी अभियान मो शाजिद तथा सदर एसडीपीओ विनोद कुमार रावत के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
हत्या के आरोपित का घर जलाया
जमीन विवाद में आरोपित ने की थी अपने मामा की हत्या मृतक के चाचा के बयान पर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज घटना के बाद से ही आरोपित और उसके परिजन हैं फरार आरा. जमीन संबंधी विवाद में रविवार को पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव में भांजे ने अपने मामा गुलाब राम की धारदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement