— केंद्र से 30 अप्रैल तक धान खरीद की अनुमति देने की मांग– किसानों के समर्थन में भाजपा का धरना कलसंवाददाता,पटनासांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि धान की बिक्री नहीं होने से किसान आत्महत्या करने को विवश हैं. राज्य सरकार केंद्र से धान की खरीद के लिए अप्रैल तक समय बढ़ाने की मांग नहीं कर रही है. राज्य सरकार की किसान विरोधी प्रवृत्ति के विरोध में भाजपा एक अप्रैल को कारगिल चौक पर राज्यस्तरीय धरना देगी. वह प्रदेश कार्यालय में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि धान की बिक्री के लिए पूर्व में भी संसद में मांग उठी थी और पुन: अप्रैल तक समय बढ़ाने की मांग केंद्र से करेंगे. चौबे ने कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वाले शाहाबाद के किसान कटोरा लेकर घूम रहे हैं. उनकी बेटियों की शादी रुकी हुई है. कई लोगों के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार पर किसानों की समस्या को निबटाने के लिए समय नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में किसानों की समस्या को लेकर लगातार आंदोलन करती रही है. किसानों की समस्या को लेकर भाजपा राज्य सरकार को घेरेगी. उन्होंने छात्रों पर लाठी चार्ज और भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर भी राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
धान उत्पादक किसान आत्महत्या को विवश: चौबे,सं
— केंद्र से 30 अप्रैल तक धान खरीद की अनुमति देने की मांग– किसानों के समर्थन में भाजपा का धरना कलसंवाददाता,पटनासांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि धान की बिक्री नहीं होने से किसान आत्महत्या करने को विवश हैं. राज्य सरकार केंद्र से धान की खरीद के लिए अप्रैल तक समय बढ़ाने की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement