पटना: पीएमसीएच में हंगामा करने वालों पर एफआइआर होगी. अगर किसी मरीज के परिजनों को किसी तरह की शिकायत है, तो कंट्रोल रूम में शिकायत करनी होगी. अधीक्षक या उपाधीक्षक से भी मिल सकते हैं. ये बातें अस्पताल के अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर ने कहीं.
बुधवार की रात एक मरीज के परिजनों के र्दुव्यवहार से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक से मिल कर शिकायत की. इसके बाद अधीक्षक ने छह पुलिसकर्मियों की मांग की है, जो शिफ्ट में इमरजेंसी गेट पर तैनात होंगे. वे मरीज के साथ दो से अधिक परिजनों को जाने से रोकेंगे.
बेड के लिए उलङो नेता : बुधवार की देर रात इमरजेंसी में हुई घटना के बाद काम छोड़ कर चले गये जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार की सुबह सात बजे काम संभाल लिया. जैसे ही वे ड्यूटी पर पहुंचे, मेडिकल इमरजेंसी में एक नेता जी बेड के लिए हंगामा करने लगे. हंगामे को बढ़ता देख एक डॉक्टर उन्हें समझाने पहुंचे, लेकिन नेताजी उनसे भी उलझ पड़े. इससे गुस्साये जूनियर डॉक्टर दोबारा काम से लौटने लगे. मामला शांत होने के बाद करीब आठ बजे से जूनियर डॉक्टरों ने काम संभाल लिया. इस बीच, अस्पताल अधीक्षक ने भी इमरजेंसी सहित वार्डो का मुआयना किया और सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे भीड़ को देख कमजोर न बनें.