21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

पटना: पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का परदाफाश किया है. यूपी व बिहार में सक्रिय गिरोह के नौ सदस्यों को पुलिस ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट (न्यू बाइपास क्षेत्र) से पकड़ लिया. वाहन चोरों के पास से दो स्कॉर्पियो, दो बोलेरो, एक मोटरसाइकिल व नौ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दो […]

पटना: पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का परदाफाश किया है. यूपी व बिहार में सक्रिय गिरोह के नौ सदस्यों को पुलिस ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट (न्यू बाइपास क्षेत्र) से पकड़ लिया. वाहन चोरों के पास से दो स्कॉर्पियो, दो बोलेरो, एक मोटरसाइकिल व नौ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दो स्कॉर्पियो व एक मोटरसाइकिल बगहा व बेतिया से बरामद की गयी है. गिरोह का सरगना यूपी का जयप्रकाश उर्फ छोटू तिवारी उर्फ बाबा है,जो फरार है.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने वाहन चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में एकत्रित हैं. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर डीएसपी सदर मुत्तफीक अहमद व पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा की टीम ने इलाके की घेराबंदी की.

पुलिस को देखते ही वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य वहां से गाड़ी को स्टार्ट कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद उन दोनों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सात सदस्यों को पकड़ लिया गया. वाहनों की चोरी कर ये बिहार के ग्रामीण इलाकों में बिक्री करते थे. पुलिस की दबिश बढ़ने पर वाहनों का पार्टस भी बेच देते थे. गिरोह के कई सदस्य पश्चिम चंपारण में भी फैले हुए थे, जो वहां से वाहनों को नेपाल भेजने का काम भी करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें