छपरा (नगर): उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में निगरानी की जद में आये जेपीविवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता की अग्रिम जमानत का पांचवां प्रयास था. मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में चल रहे मामले में गुरुवार को सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक अरुण कुमार चौधरी ने निगरानी द्वारा कोर्ट में सौंपी गयी केस डायरी के अवलोकन के लिए समय देने का अनुरोध किया.
इस पर मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा पीपी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि आठ अप्रैल निर्धारित कर दी गयी.