21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंड अष्टयाम को निकली कलशयात्रा

फोटो हैतरैया (सारण). तरैया भगवती स्थान परिसर में चैतनवमी पर अखंड अष्टयाम को लेकर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 501 युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया. कलशयात्रा भगवती स्थान यज्ञ स्थल से निकली, जो तरैया शिव मंदिर होती हुई ठगरिया बाबा के बगीचे में स्थित कुएं में गयी. वहां जलभरी की गयी. गाजे-बाजे […]

फोटो हैतरैया (सारण). तरैया भगवती स्थान परिसर में चैतनवमी पर अखंड अष्टयाम को लेकर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 501 युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया. कलशयात्रा भगवती स्थान यज्ञ स्थल से निकली, जो तरैया शिव मंदिर होती हुई ठगरिया बाबा के बगीचे में स्थित कुएं में गयी. वहां जलभरी की गयी. गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व श्रद्धालु भक्त शामिल थे. बताते चलें कि ग्रामीणों के सहयोग से वर्षों से भगवती स्थान पर चैतनवमी के मौके पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम श्रद्धालुओं द्वारा सहयोग से होता आ रहा है. कलशयात्रा में अमरनाथ सिंह, रवींद्र मांझी, मुखिया आशा गुप्ता, सुरेश मांझी, छठू भगत, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कामाख्या सिंह, राजेश सिंह पुजारी, सिंहासन तिवारी, शशिरंजन तिवारी, चुटकुन कुमार सिंह, अनिल सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.तरैया में शिक्षक संघ का प्रदर्शन आजतरैया (सारण). प्रखंड मुख्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ, तरैया के अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक प्रात:कालीन कक्षा चला कर दोपहर से प्रदर्शन में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें