अगर किसी दिन वितरकों के पास लोड नहीं आ पाता है, तो स्थिति और खराब हो जाती है. इंडेन की गैस एजेंसियों में 1500 से लेकर 9000 तक बैकलॉग बढ़ गया है. यानी इतने लोग गैस के इंतजार में हैं. यही नहीं कई एजेंसियां अपना स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखाती हैं. उनके यहां स्टॉक में कितना भरा हुआ और कितने खाली सिलिंडर हैं, इसे नहीं दिखाते हैं.
Advertisement
रसोई गैस: सप्लाइ में सप्ताह से 15 दिनों का लग रहा है समय, उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
पटना: राजधानी में गैस की किल्लत बनी हुई है. लोग गैस के लिए परेशान हैं. यह स्थिति कम गैस आने के कारण उत्पन्न हुई है. इससे हर वितरकों के यहां बैकलॉग है. वे उपभोक्ताओं को तय समय में गैस की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. दो-तीन दिन के बजाय एक सप्ताह से 15 दिनों […]
पटना: राजधानी में गैस की किल्लत बनी हुई है. लोग गैस के लिए परेशान हैं. यह स्थिति कम गैस आने के कारण उत्पन्न हुई है. इससे हर वितरकों के यहां बैकलॉग है. वे उपभोक्ताओं को तय समय में गैस की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. दो-तीन दिन के बजाय एक सप्ताह से 15 दिनों का समय लगा रहे हैं.
बाहर से मंगाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं
गैस की कमी को दूर करने के लिए बिहार के दूसरे प्लांट के अलावा झारखंड से भी गैस मंगायी जा रही थी, लेकिन स्थिति सुधरने के बाद लगातार बिगड़ रही है. गैस एजेंसियों का कहना है कि हर दिन दो ट्रक सिलिंडर के बजाय एक ट्रक सिलिंडर की सप्लाइ हो रही है.
उपभोक्ताओं को समय पर गैस मिले. इसके लिए गैस कंपनियों के अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. उपभोक्ताओं को समय पर गैस की आपूर्ति करायी जायेगी.
श्याम रजक, मंत्री, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement