लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना कॉलेज में देशी और विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसमें भारतीय भाषाओं खास कर क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ विभिन्न उपयोगी विदेशी भाषाओं की भी पढ़ाई करवायी जायेगी. देशी-विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की योजना है. ये कोर्स तीन माह, छह माह और साल भर के होंगे. कॉलेज इसकी अनुमति के लिए विवि से अपील करेगा और सहमति मिलते ही सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर दिया जायेगा.भारतीय भाषाओं में मगही, पाली, भोजपुरी व अन्य भाषाएं होंगी. वहीं विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, जर्मन आदि भाषाओं की पढ़ाई करायी जायेगी. पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनके चौधरी की चाहत है कि कॉलेज के छात्र अपने पारंपरिक पढ़ाई यानी कोर्स पूरा करने के साथ-साथ कुछ अलग भी सीखें. इसी के तहत सर्टिफिकेट कोर्स खोलने की योजना है. छात्र अपने स्नातक डिग्री के साथ-साथ ही इसे प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना क्लास भी बंक नहीं करना पड़ेगा. सुबह में या फिर कॉलेज के बाद इसकी पढ़ाई करायी जायेगी. इसके लिए विशेष शिक्षकों की मदद ली जायेगी. संबंधित भाषा के विशेषज्ञों को बुलाया जायेगा और विशेष कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. ये शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में काम करेंगे. कॉलेज में भारतीय भाषाएं और विदेशी भाषाओं की पढ़ाई कराने का उद्देश्य है. इसके लिए कॉलेज प्रयास कर रहा है. विवि से अनुमति मिलती है तो जल्द ही कॉलेज में शुरू करा दिया जायेगा. प्रो एनके चौधरी, प्राचार्य, पटना कॉलेज
BREAKING NEWS
पटना कॉलेज में देशी-विदेशी भाषाओं की होगी पढ़ाई
लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना कॉलेज में देशी और विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसमें भारतीय भाषाओं खास कर क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ विभिन्न उपयोगी विदेशी भाषाओं की भी पढ़ाई करवायी जायेगी. देशी-विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की योजना है. ये कोर्स तीन माह, छह माह और साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement