पटना सिटी: ट्रांसफॉर्मर के नीचे गिरे लोहे को उठाने के क्रम में कबाड़ी दुकानदार मो नसीरउद्दीन (40 वर्ष) वर्ष की मौत करेंट लगने से हो गयी. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज गुलशन अपाटमेर्ंट के समीप की है. थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि सुल्तानगंज थाना के दरगाह रोड में रहनेवाले मो सुलेमान का पुत्र मो नसीरउद्दीन सुबह में ट्रांसफॉर्मर के नीचे खड़ा था. तभी उसकी नजर लोहे के टुकड़े पर गयी, जिसे उठाने के लिए वह झुका, तभी उसका पांव फिसल गया और पोल से सट गया.
पोल में आ रहे करेंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के आश्रितों को प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 21 हजार 500 की राशि दी गयी. परिजनों का कहना है कि वे लोग विद्युत विभाग पर मुकदमा दायर करेंगे. फिलहाल घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.
दानापुर प्रतिनिधि के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी शिकारपुर निवासी राधे महतो (60 वर्ष ) मंगलवार को खेत में चारा लाने गये थे. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.