18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रपांच साल पहले पटना-बख्तियारपुर फोर लेन का निर्माण हुआ था शुरू

संवाददाता, पटना.पटना-बख्तियारपुर एन.एच. 30 का फोर लेन की निर्माण प्रक्रिया वर्ष 2010-11 में शुरू हुई थी. शहर के बीच से एन.एच-30 सड़क होने के कारण अक्सर जाम की समस्या होती है. जाम की समस्या से निजात के लिए एक अलग सड़क निर्माण की आवश्यकता महसूस हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से पटना, फतुहा, बख्तियारपुर […]

संवाददाता, पटना.पटना-बख्तियारपुर एन.एच. 30 का फोर लेन की निर्माण प्रक्रिया वर्ष 2010-11 में शुरू हुई थी. शहर के बीच से एन.एच-30 सड़क होने के कारण अक्सर जाम की समस्या होती है. जाम की समस्या से निजात के लिए एक अलग सड़क निर्माण की आवश्यकता महसूस हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से पटना, फतुहा, बख्तियारपुर तक शहर से बाहर होकर नये सड़क के निर्माण की योजना बनी. उस समय पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव थे. निर्माण का जिम्मा एनएचएआई ने लिया. पटना से बख्तियारपुर तक लगभग 50 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण प्राइवेट एजेंसी चड्डा एंड चड्डा ने किया. फोर लेन के निर्माण में 574 करोड़ खर्च संभावित हुआ. बीओटी पर आधारित सड़क निर्माण में खर्च की गयी राशि वसूल करने का जिम्मा निर्माण करनेवाली एजेंसी को मिला. एजेंसी 20 साल तक टॉल टैक्स वसूल कर सकती है. दो पहिया वाहन से टॉल टैक्स में छूट है. फोर लेन का उद्घाटन 26 मार्च को केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतीन गडकरी करेंगे. फोर लेन पर टॉल टैक्स वसूल के लिए लगनेवाला प्वाइंट पुराने सड़क पर है. पुराने सड़क पर जाने के लिए टॉल टैक्स प्वाइंट से होकर गुजरना पड़ेगा. टॉल टैक्स को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. वर्ष 2014 में सितंबर माह में फोर लेन का निर्माण कार्य पूरा हो गया था. वर्ष 2014 अक्तूबर माह में टॉल टैक्स लेने की योजना बनी थी. लेकिन स्थगित हो गया था. 26 मार्च को फोर लेन का उद्घाटन होने के बाद टॉल टैक्स वसूल शुरू होगा. फोर लेन पर वाहनों का आवागमन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें