Advertisement
बिहटा में बैलेट पेपर फाड़े कर्मियों को बनाया बंधक
बिहटा : बिहटा,श्रीरामपुर,विशुनपुरा,सदिसोपुर, मुसेपुर व बिंदौल पंचायतों में सात बजते ही वोटर मतदान केंद्र पर पहुंच गये. मतदान केंद्रों पर पुरु षों के साथ साथ महिलाओं की भी लंबी कतारें देखने को मिलीं . बिंदौल पंचायत में स्थानीय सरपंच सुनीता देवी सहित 84 साल की वृद्धा ने भी वोट डाला. मतदान के निर्धारित समय का […]
बिहटा : बिहटा,श्रीरामपुर,विशुनपुरा,सदिसोपुर, मुसेपुर व बिंदौल पंचायतों में सात बजते ही वोटर मतदान केंद्र पर पहुंच गये. मतदान केंद्रों पर पुरु षों के साथ साथ महिलाओं की भी लंबी कतारें देखने को मिलीं . बिंदौल पंचायत में स्थानीय सरपंच सुनीता देवी सहित 84 साल की वृद्धा ने भी वोट डाला. मतदान के निर्धारित समय का समापन होते ही बिंदौल बूथ पर मतदाता एक -दूसरे पर बोगस वोटिंग करने आरोप-प्रत्यारोप लगते हुए आपस भिड़ गये.
मतदान कराने पंहुचे कर्मियों व अधिकारी को बंधक बना कर बचे बैलेट पेपर को फाड़ डाला . घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पहुंच कर हल्का बल का प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ दिया. निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बिहटा प्रखंड कीछह पंचायतों मे चुनाव कराया गया, जिसमें करीब 52 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, बिंदौल की घटना के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement