मैट्रिक की परीक्षा में जो तसवीरें सामने आयी है वह पूरे बिहार की कहानी नहीं सीएम ने कदाचार त्यागने की परीक्षार्थियों व अभिभावकों से की अपीलफेसबुक के जरिये मुख्यमंत्री ने की अपीलसंवाददाता, पटनामैट्रिक परीक्षा में कदाचार मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फेसबुक के जरिये भी परीक्षार्थियों और अभिभावकों को कदाचार से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में जो तसवीरें सामने आयी हैं, वह पूरे बिहार की कहानी नहीं है. बिहार के छात्र मेधावी हैं और देश व दुनिया में अपनी प्रतिभा से अपनी जगह बनाते हैं. नकल की कुछ तसवीरें बिहार की प्रतिभा पर हावी नहीं हो सकती है. जो भी तसवीरें आयी हैं, हम उसके खिलाफ हैं. सीएम ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर सचेत है और गड़बड़ी की खबर मिलते ही सरकार ने इस प्रक्रिया से जुड़ी सभी एजेंसी से पूरी सतर्कता व जवाबदेही से काम करने को कहा है. प्रशासन के काम की छवि महज इन तसवीरों से नहीं, बल्कि पूरी प्रक्रिया को सुचारु ढंग से काम करने के आधार पर आंकी जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि नकल में सहयोग देने वाले अभिभावकों, संबंधियों और मित्रों से अपील है कि अपने गलत सोच से आप छात्र का और बिहार का नुकसान कर रहे हैं. नकल से मिले सर्टिफिकेट का असल जीवन में उपयोग नहीं होगा और इस तरह से पास छात्र का मनोबल हमेशा के लिए कमजोर रहेगा. नकल का प्रयास हमेशा के लिए छात्र को नकल पर निर्भर करने की मानसिकता को बढ़ावा देगा. इसलिए छात्रों को सर्टिफिकेट से नहीं, बल्कि काबिलीयत से आगे बढ़ने दें. इसके लिए सभी लोग सहयोग करें और कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के संचालन में सहभागी बने.
BREAKING NEWS
नकल की कुछ तसवीरें बिहार की प्रतिभा पर हावी नहीं हो सकती : नीतीश
मैट्रिक की परीक्षा में जो तसवीरें सामने आयी है वह पूरे बिहार की कहानी नहीं सीएम ने कदाचार त्यागने की परीक्षार्थियों व अभिभावकों से की अपीलफेसबुक के जरिये मुख्यमंत्री ने की अपीलसंवाददाता, पटनामैट्रिक परीक्षा में कदाचार मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फेसबुक के जरिये भी परीक्षार्थियों और अभिभावकों को कदाचार से दूर रहने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement