फतुहा: थाना क्षेत्र के गंगापुर टेंपो स्टैंड के पास से फतुहा पुलिस ने युवक का शव मंगलवार की रात बरामद किया. शव को देखने से प्रतीत होता है उसकी हत्या सिर में गोली मार कर कर दी है.
युवक की पहचान रानीपुर निवासी वीरु पांडेय के पुत्र सोनी पांडेय (30) के रूप में हुई है. इस संबंध में मृतक की भाभी मुन्नी देवी ने बताया कि उनका देवर आज दोपहर से ही गायब था . रात में खबर मिली की उसका शव गंगापुर टेंपो स्टैंड के पास पड़ा है.
होली के समय ही गांव के भूलेटन यादव, अरविंद यादव, दिनेश यादव, मिट्ट यादव व टीपू यादव ने घर में घुस कर मारपीट की थी और हथियार के साथ घर में घुस गये थे. इस संबंध में थाने इन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. एक सप्ताह से सभी मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दे रहे थे .आशंका है की इन लोगों ने ही उसके देवर की हत्या की है. इधर, घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार शाही, अवर निरीक्षक नीरज कुमार मामले की जांच में जुटे थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. डीएसपी अनोज कुमार ने बताया मृतक के सिर पर जख्म के निशान हैं लेकिन गोली मारने की बात स्पष्ट नहीं हो रही है.