पटना : राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने भवन निर्माण विभाग पर आवास आवंटन में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि हार्डिग रोड पर उनके आवास संख्या 31 के एक हिस्से की जमीन पर विवाद है.
एक माह पहले ही भवन निर्माण विभाग को पत्र लिख कर दूसरे आवास के आवंटन की मांग की थी. उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया. अब चहादीवारी टूटने के बाद पूरा परिवार असुरक्षित हो गया है.
उन्होंने बताया कि गोवर्धन पुजारी व राज्य सरकार के बीच भूमि विवाद में कोर्ट के निर्देश के बाद भवन निर्माण विभाग ने गोवर्धन पुजारी को भवन की चहारदीवारी तोड़ कर कब्जा दिलाया है.
भवन निर्माण विभाग ने इसकी सूचना भी उन्हें नहीं दी. मुख्य रास्ता भी बंद हो गया है. अब पीछे के रास्ते से आवास पर आ सकते हैं. भवन निर्माण जल्द दूसरा आवास आवंटित नहीं करता है, तो उनकी परेशानी बनी रहेगी.