बिहारशरीफ/राजगीर. अज्ञात अपराधियों ने भाड़े की एक बोलेरो को अगवा कर उसके चालक की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को राजगीर के पंडितपुर गांव के पास ठिकाने लगा कर गाड़ी सहित फरार हो गये. राजगीर थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने गश्ती के दौरान रविवार की देर रात शव को उक्त स्थान से बरामद किया.चालक के जेब से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. मृत चालक की पहचान नवादा जिले के राजेंद्र नगर निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह के पुत्र के रूप में की गयी है. सोमवार को मृतक के छोटा भाई उदय कुमार ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग रविवार की संध्या करीब छह बजे गाड़ी को नवादा से गया के लिए भाड़े पर बुक करा कर चले थे. भाई कहता है कि गया का यह भाड़ा उसके भाई द्वारा ही किया गया था. इस भाड़े की जानकारी किसी को नहीं थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है.
बदमाशों ने चालक की हत्या कर गाड़ी लूटी
बिहारशरीफ/राजगीर. अज्ञात अपराधियों ने भाड़े की एक बोलेरो को अगवा कर उसके चालक की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को राजगीर के पंडितपुर गांव के पास ठिकाने लगा कर गाड़ी सहित फरार हो गये. राजगीर थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने गश्ती के दौरान रविवार की देर रात शव को उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement