फुलवारीशरीफ: गौरीचक के बेलदारीचक में चचेरे भाइयों ने पीट- पीट कर राजमणि प्रसाद की हत्या कर दी.राजमणि हार्ट का मरीज था और वाहन चला कर अपने परिवार भरण -पोषण करता था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजमणि का अपने चचेरे भाइयों से वर्षो से जमीन विवाद चला आ रहा था . इसे लेकर बराबर उसे गोतिया के लोग धमकाते रहते थे . इसी बीच रविवार को राजमणि अपनी खेत में प्याज का पटवन करने गया .
जहां घात लगाये उसके गोतिया के लोग जमे थे. उन्होंने राजमणि को प्याज कापटवन करने से मना किया. इसका विरोध राजमणि ने किया , तो उसके चचेरे भाइयों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला. गौरीचक थाना में दिये गये आवेदन में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपितों राजमणि की लाठी -डंडे से पीट- पीट कर हत्या कर दी. इधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. बताया जाता है कि राजमणि का अपने चचेरे भाइयों से जमीन विवाद को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच उसे सीने में दर्द उठा और उसकी मौत हो गयी . इस संबंध में गौरीचक के थानेदार ने बताया कि जमीन विवाद में हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है .
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान होने के बाबत जानकारी देने से इनकार कर दिया . थानेदार के मुताबिक राजमणि की हत्या मामले में शिवपूजन ,शिव शंकर , सुखनंदन प्रसाद ,पप्पू , बेला देवी , सुशीला देवी व गिरजा देवी समेत अन्य को परिजनों ने नामजद बनाया है . डीएसपी सदर ने बताया कि पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.