कोचस व दिनारा में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया सभाओं को संबोधित दिनारा (रोहतास). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शासन के बजाय अनशन की नौटंकी कर रहे हैं. वे केंद्र सरकार की उपलब्धियों को नहीं गिनाते हैं और अपनी नाकामी छिपाने के लिए नये भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में किसानों को गुमराह कर रहे हैं. ये बातें रविवार को प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा स्थान पर आयोजित भाजपा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धान खरीद पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने बिहार राज्य खाद निगम को सबसे भ्रष्ट संस्था होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार के लोग एनडीए को मौका दें, उन्हें अमन-चैन की सरकार दी जायेगी. कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, महात्मा गांधी कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि धान का कटोरा कहे जानेवाले इस क्षेत्र के किसान भीख मांगने को विवश हैं. रोहतास में किसानों से एक लाख 70 हजार टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. सरकार व प्रशासन के लचर रवैये के कारण अब तक मात्र 70 हजार टन ही धान की खरीद हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के किसानों का भी धान है. बिचौलिये के माध्यम से राज्य में धान खरीद हो गयी है. इससे किसान परेशान हैं.
BREAKING NEWS
अनशन की नौटंकी कर रहे नीतीश : सुशील मोदी
कोचस व दिनारा में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया सभाओं को संबोधित दिनारा (रोहतास). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शासन के बजाय अनशन की नौटंकी कर रहे हैं. वे केंद्र सरकार की उपलब्धियों को नहीं गिनाते हैं और अपनी नाकामी छिपाने के लिए नये भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में किसानों को गुमराह कर रहे हैं. ये बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement