Advertisement
रैगिंग की, तो खैर नहीं, स्कूलों में रैगिंग रोकने के लिए सीबीएसइ ने उठाये कदम
स्कूलों में रैगिंग रोकने के लिए सीबीएसइ ने उठाये कदम सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ सात लोगों की बनेगी टीम सीबीएसइ की ओर से सभी स्कूलों को भेजे गये हैं दिशा-निर्देश पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से नये सेशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये सेशन में […]
स्कूलों में रैगिंग रोकने के लिए सीबीएसइ ने उठाये कदम
सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ सात लोगों की बनेगी टीम
सीबीएसइ की ओर से सभी स्कूलों को भेजे गये हैं दिशा-निर्देश
पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से नये सेशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये सेशन में नये स्कूल में स्टूडेंट्स को पूरी तरह से सुरक्षा मिले, इसके लिए सभी सीबीएसइ स्कूलों में एंटी रैंगिग सेल बनाने का निर्देश आया है. सीबीएसइ की ओर से सभी स्कूलों को एंटी रैंगिग सेल बनाने को कहा गया है.
एक-दूसरे को चिढ़ाने पर लगी रोक
किसी भी स्कूल में अब स्टूडेंट्स एक दूसरे को चिढ़ायेंगे नहीं. यदि कोई स्टूडेंट किसी को चिढ़ाते हुए पकड़ में आये, तो उस स्टूडेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सीबीएसइ की ओर से बुलिंग (किसी के साथ बदमाशी करना) करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. सीबीएसइ की ओर से तमाम स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल कैंपस में स्टूडेंट्स डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से किसी तरह की गलत एक्टिविटी में शामिल नहीं हो सकते हैं. मजाक में भी अपशब्द कहनेवालों पर पाबंदी लगा दी गयी है. यहां तक कि साइबर बुलिंग भी यदि स्टूडेंट्स करते हुए पकड़ में आयेंगे, तो उन पर कार्रवाई हो सकती है.
टीम करेगी रैंगिग का रिव्यू
अप्रैल में सभी स्कूलों में एंटी रैंगिग सेल का गठन कर लेना है. सेशन शुरू होने के साथ स्कूल की टीम की ओर से रैंगिग का रिव्यू किया जायेगा. नये छात्रों को बुला कर ऑफ द रिकार्ड रैंगिग होने की जानकारी ली जायेगी. यदि किसी स्टूडेंट द्वारा रैंगिग की जानकारी दी जाती है, तो पहले उसकी जांच होगी. पकड़ में आने पर स्टूडेंट्स को जुर्माने के साथ स्कूल से भी निकाला जा सकता है. इस बीच शिकायत करनेवाले स्टूडेंट का नाम गुप्त रखा जायेगा.
स्कूल में चलेगा अवेयरनेस प्रोग्राम
एंटी रैंगिग सेल और बुलिंग सेल की ओर हर किसी का ध्यान आकृष्ट हो, इसके लिए हर स्कूलों में अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाया जायेगा. इस प्रोग्राम में स्कूल के टीचर्स के अलावा स्टूडेंट, स्कूल स्टाफ, पैंरेंट्स आदि को शामिल करना है. किसी तरह की शिकायत होने पर किस तरह का डिसीजन लिया जाना है, इसकी भी जानकारी देनी होगी. प्रोग्राम के माध्यम से इस सेल की क्रिएटिविटी को दिखाया जायेगा. स्कूल की ओर से एंटी रैंगिग सेल के तमाम मेंबर्स के कांटैक्ट नंबर को स्कूल कैंपस में जगह-जगह लगाया जायेगा, जिससे किसी भी तरह की शिकायत करने में स्टूडेंट्स को दिक्कते न हो. आसानी से वे अपनी शिकायतें एंटी रैंगिग सेल के पास पहुंचा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement