पटना:स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान के चारों ओर चार एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम रहेगी. टीम में एक डॉक्टर व दो पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे. एंबुलेंस आरबीआइ,रेडक्रॉस, एसबीआइ व रिजेंट सिनेमा के समीप रहेगी. सिविल सर्जन डॉ लखींद्र कुमार ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेंगे.
पीएमसीएच में भी विशेष व्यवस्था होगी. इमरजेंसी में हर दिन की तरह ही काम होगा, लेकिन मरीजों के लिए ओपीडी बंद रहेगा. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक किसी भी आपातकालीन घटना से लड़ने के लिए सभी चिकित्सक को तैयार रहने को कहा गया है. आइजीआइएमएस में भी ओपीडी बंद रहेगा. आपातकालीन सेवा चालू रहेगी.
गांधी मैदान में भी पार्किग : गांधी मैदान में आयोजित समारोह में अतिथियों से लेकर आम लोगों के लिए पार्किग की व्यवस्था की गयी है. अतिथियों के लिए पार्कि ग जहां गांधी मैदान परिसर में है, वहीं आम लोगों के लिए आरबीआइ, यातायात थाना और उत्तर-पूर्व स्थित काली मंदिर के समीप की गयी है. इधर, दानापुर में स्वतंत्रता दिवस पर छावनी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सेना क्षेत्र में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.