संवाददाता,पटना : डिप्टी मेयर रूप नारायण की अध्यक्षता में 21 अक्तूबर को हुई निगम बोर्ड की बैठक में जो प्रस्ताव पारित किये गये, उनमें दो-तीन प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि 12 लाख की योजना पर कार्य शुरू नहीं हुआ है. इसको लेकर सोमवार को डिप्टी मेयर रूप नारायण व वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू व दीपक कुमार चौरसिया के नेतृत्व में करीब 20 वार्ड पार्षद नगर आयुक्त से मिले और पूछा कि 12 लाख की योजना राशि क्यों आवंटन नहीं कर रहे हैं. विपक्षी पार्षदों का कहना था कि 21 अक्तूबर की बैठक में ही उपकरण खरीद व दैनिक मजदूरी 250 रुपया देने का निर्णय लिया गया था. दोनों निर्णय पर कार्य चल रहा है, तो 12 लाख की योजना पर आगे की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि विभागीय सचिव से मार्गदर्शन मांगा गया है. मार्गदर्शन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विपक्षी पार्षदों ने नगर आयुक्त से कहा कि बजट में 50-50 लाख का पार्षद फंड, वार्डों में 10-10 अतिरिक्त सफाई मजदूरों की प्रतिनियुक्ति व जलजमाव को लेकर पार्षदों से मांगे गये सुझाव पर डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजना आदि शामिल है. मौके पर अशोक कुमार,बलराम चौधरी,सुनील कुमार,रीता राय,धर्मेंद्र कुमार मुन्ना,जीत कुमार व अविनाश कुमार समेत कई पार्षद उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
12 लाख की योजना पूरा नहीं होने पर नाराज हुआ विपक्ष
संवाददाता,पटना : डिप्टी मेयर रूप नारायण की अध्यक्षता में 21 अक्तूबर को हुई निगम बोर्ड की बैठक में जो प्रस्ताव पारित किये गये, उनमें दो-तीन प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि 12 लाख की योजना पर कार्य शुरू नहीं हुआ है. इसको लेकर सोमवार को डिप्टी मेयर रूप नारायण व वार्ड पार्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement