पटना. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर, मलाही पकड़ी के सिद्धि हॉस्पिटल में रविवार की दोपहर महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. विवाद उस समय बढ़ गया, जब मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल की तरफ से 80 हजार रुपये का बिल थमाया गया. परिजन पैसा देने से इनकार करने लगे. नालंदा जिले के इंदौता गांव की रहनेवाली सुगिया देवी (80) दमा की मरीज थी. पिछले कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने चार दिन पहले सिद्धि हॉस्पिटल में भरती कराया. हॉस्पिटल की तरफ से जांच करायी गयी और इलाज किया जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. लेकिन, हॉस्पिटल की तरफ से उसे छोड़ा नहीं गया. रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाने लगे. उधर हॉस्पिटल की तरफ से दवा-इलाज का 80 हजार रुपये का बिल दिया. इसी बात को लेकर वहां हंगामा होने लगा. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. बाद में बिल में रियायत किया गया. इसके बाद परिजन शव लेकर नालंदा चले गये. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में आवेदन नहीं मिला है.
BREAKING NEWS
महिला मरीज की मौत, हंगामा
पटना. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर, मलाही पकड़ी के सिद्धि हॉस्पिटल में रविवार की दोपहर महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. विवाद उस समय बढ़ गया, जब मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल की तरफ से 80 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement